Delhi Lal Qila Bomb Blast : दिल्ली लाल किला गेट 1 पर हुआ बड़ा धमाका

Delhi News Today : 10 नवंबर 2025 को दिल्ली लाल किला के गेट नंबर एक पर i20 कार में बड़ा धमाका हुआ। यह ब्लास्ट इतना तेज था कि आसपास की तकरीबन 20 गाड़ियां भी जलकर राख हो गई। जिनमें से किसी एक गाड़ी का सीएनजी सिलेंडर तकरीबन 400 से 500 मीटर दूर जाकर गिरा था जिसे आप सभी अंदाजा लगा सकते हैं कि यह बम ब्लास्ट कितना भयंकर था। इस धमाके में तकरीबन 10 12 लोगों की मौत हो गई है और 30 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं।

Delhi Lal Qila Bomb Blast
Delhi Lal Qila Bomb Blast

Delhi Lal Qila Car Blast

दिल्ली लाल किला ब्लास्ट के बाद पूरे दिल्ली को हाई अलर्ट पर रखा गया है। और घटना की जांच बड़ी कैसे की जा रही है देर रात अमित शाह ने घटनास्थल का दौरा किया इसके अलावा जो भी घायल परिजन है उनसे मुलाकात करने के लिए नजदीकी एल एन जे पी अस्पताल भी पहुंचे। दिल्ली पुलिस एसएफएल, एनआईए और एनएसजी की टीम दिल्ली लाल किला गेट नंबर एक पर हुई धमाके की घटना की जांच कर रही है आप सभी को बता दे कि जिस कर में ब्लास्ट हुआ वह गाड़ी i20 कार है और इस गाड़ी का नंबर हरियाणा का है। अमित शाह ने देर रात सुरक्षा अंजेसियो के साथ मिलकर रात बैठे की।

जिस कार में ब्लास्ट हुआ वह गाड़ी सलमान नाम के व्यक्ति पर रजिस्टर है। पुलिस ने सलमान नाम के शख्स को हिरासत में लिया और उसे पूछताछ करने पर पता चला कि उसने गाड़ी कुछ ही दिन पहले बेच दी है अब इसके आगे पुलिस आरटीओ ऑफिस के माध्यम से असली मालिक की पहचान करने की प्रयास कर रही है। दिल्ली लाल किला के पास धमाका बहुत ही बड़ा था जिसमें 10 लोगों की जान चली गई और 30 से अधिक लोग घायल हैं इस घटना के पीछे आतंकी हमला की आशंका जताया जा रहा है।

दिल्ली लाल किला ब्लास्ट पर प्रधानमंत्री मोदी ने क्या कहां

10 नवंबर 2025 को दिल्ली लाल किला गेट एक पर हुए बम धमाके में 10 लोगों की जान और 30 से अधिक लोग घायल हो गए हैं इस पर नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया एक पर ट्वीट करते हुए मृतकों के प्रति शोक जाते और घायल हुए लोगों के लिए शीघ्र ठीक होने की कामना की वहीं उन्होंने यह भी बताया कि घटनास्थल की जांच अमित शाह एवं अधिकारियों के द्वारा की जा रही है घायल परिजन एवं मृतक परिजनों के लिए शोक जताते हुए बताया कि सभी की संभव सहायता की जाएगी।

शिक्षा जगत, खेलकूद, फाइनेंस, टेक्नोलॉजी और ऑटो न्यूज़ सबसे पहले पाने के लिए vishuguider.com को टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प और इंस्टाग्राम पर फॉलो करें

Leave a Comment