Realme GT 7 – Full Specifications, Price in india : रियलमी का प्रीमियम फ़ोन मिलेगा 7,000mAH की बैटरी 120w की फ़ास्ट चार्जिंग

Realme GT 7 pro price in india specifications and features : रियलमी gt7 भारत में 27 में 2025 को लांच हुआ था रियलमी का यह प्रीमियम स्मार्टफोन 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है रियलमी gt7 स्मार्टफोन में 7000mAH की बैटरी दी गई है। Realme GT 7 – 120W फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।

Realme GT 7 - Full Specifications, Price in india
Realme GT 7 – Full Specifications, Price in india

Realme GT 7 स्मार्टफोन एंड्राइड 15 पर ऑपरेट होता है रियलमी gt7 स्मार्टफोन 6.78 इंच टच स्क्रीन के साथ आता है इसमें आपको ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट मिलता है। रियलमी गत 5G स्मार्टफोन की स्क्रीन रेजोल्यूशन 1280×2800 पिक्सेल FHD+ है। रियलमी GT7 स्मार्टफोन में 256 बीबी का इनबिल्डर स्टोरेज मिलता है यह स्मार्टफोन ड्यूल सिम के साथ आता है रियलमी GT7 स्मार्टफोन का वजन 203 ग्राम है Realme GT 7 Smartphone Icesense Black और icesense Blue कलर ऑप्शन के साथ लांच किया गया है।

यदि आप सभी एक प्रीमियम 5G स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं जिसमें गेमिंग एवं वीडियो रिकॉर्डिंग अच्छे से हो सके तो आप सभी Realme GT 7 5G स्मार्टफोन ले सकते हैं इसमें आपको 50 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा एवं 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलता है इसके अलावा इसमें आपको 7000mAH की भारी भरकम बैटरी दी गई है। Realme GT 5G स्मार्टफोन 120 वाट के फ्लैश फास्ट चार्जिंग के साथ लांच किया गया है।

read More : Xiaomi Redmi k90 Pro Max Price in India, Full Phone Specs & Review

realme GT 7 5g full Specification

Display : Realme GT 7 5G स्मार्टफोन में LTPO AMOLED, 120Hz रिफ्रेश रेट का 1B Colors के साथ HDR 10+ डिस्प्ले उपलब्ध कराया गया है इसमें आपको Dolby Vision के साथ 1600 nits की पिक ब्राइटनेस दी गई है। स्क्रीन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7 आई का प्रोटेक्शन दिया गया है।

Perfomance : Realme GT 7 5G स्मार्टफोन एंड्राइड 15 पर बनाया गया है। Realme GT 7 5G स्मार्टफोन में MediaTek dimensity 9400e (4nm) का चिपसेट अटैच किया गया है।

Camera : रियलमी जीटी 7 5G स्मार्टफोन मे मेन कैमरे की बात करें तो इसमें आपको बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। जिसमें दो कमरे 15 मेगापिक्सल के दिए गए हैं और एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा उपलब्ध कराया गया है। इसमें ईद के 30 fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। सेल्फी कैमरा की बात करें तो इसमें 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Battery & Charger : रियलमी gt7 स्मार्टफोन में 7000 mAH की बैटरी दी गई है इसमें 120 वाट का वायर चार्ज दिया गया है। 120 वाट की फास्ट चार्जर से रियलमी GT7 स्मार्टफोन 14 मिनट में 50% और 40 मिनट में 0 से 100% तक चार्ज हो सकता है। इसमें 7.5W का रिवर्स चार्जिंग ऑप्शन है

Features : रियलमी gt7 5G स्मार्टफोन में अंडर डिस्पले फिंगरप्रिंट दिया गया है इसमें आपको प्रॉक्सिमिटी, कंपास gyro के फीचर्स मिलते हैं।

Realme GT 7 5G
Realme GT 7 5G

Realme GT 7 price in India

Realme GT 7 5G स्मार्टफोन की कीमत भारत में 36,999 से ₹39,999 तक है। यदि आप रियलमी gt7 5G स्मार्टफोन को ऑनलाइन फ्लिपकार्ट या अमेजॉन से खरीदना चाहते हैं तो यह और भी सस्ता मिल सकता है इस पर एक्सचेंज ऑफर के साथ एक्सिस बैंक और एचडीएफसी बैंक के साथ ₹2000 का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है।

EMI options for Realme GT 7 5G in india

Realme GT 7 5G स्मार्टफोन 12GBX256GB के लिए अमेजॉन पर स्मार्टफोन 1920 रुपए के नो कॉस्ट EMI पर अवेलेबल है। यदि आप अपना पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करना चाहते हैं तो आप 37000 तक की वैल्यू के साथ एक्सचेंज कर पाएंगे। एक्सचेंज में हाई वैल्यू प्राप्त करने के लिए आपके स्मार्टफोन की कंडीशन अच्छी होनी चाहिए।

Leave a Comment