Vivo V60 5G – Full Specification & V60 Price in India : 50MP सेल्फी कैमरा के साथ Vivo V60, भारत मे कीमत देखें

vivo v60 pro 5g features specifications and price in india : यदि आप एक बेहतरीन स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं जो 5G हो जिसमें एक बड़ी बैटरी और बेहतरीन कैमरा उपलब्ध हो। तो आप सभी के लिए स्मार्टफोन मेकिंग कंपनी VIVO ने खास Vivo V60 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है जिसमें 6500mAh की बैटरी दी गई है।

Vivo V60 5G - Full Specification & V60 Price in India
Vivo V60 5G – Full Specification & V60 Price in India

Vivo V60 5G स्मार्टफोन में फ्रंट में सेल्फी के लिए 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है इसमें आपको Qualcomm Snapdragon 7 gen 4 प्रोसेसर दिया गया है। पानी और डस्ट से बचने के लिए वो v60 5G स्मार्टफोन को ip68 और ip69 रेटिंग प्राप्त है। स्टोरेज की बात करें तो भी वह भी 60 5G स्मार्टफोन 128GB 256GB और 512GB के तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है।

Vivo V60 5G स्मार्टफोन में कैमरा बहुत ही शानदार दिया गया है। यदि आप कंटेंट क्रिएटर हैं और आप कैमरा खरीदना चाहते हैं तो आपका काम Vivo V60 5G स्मार्टफोन से हो सकता है। V60 स्मार्टफोन कैमरा में sony IMX766 सेंसर अटैच किया गया है। इस स्मार्टफोन के साथ आप 4K वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।

Vivo v60 full phone specifications

Display : Vivo V60 5G स्मार्टफोन में 6.77 इंचेज का AMOLED curved & 1B Colors, HDR10+ डिस्पले दिया गया है वो v60 5G स्मार्टफोन 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है इसमें आपको डिस्प्ले bezel Less, punch hole देखने को मिलता है। 1080×2392 पिक्सेल का स्क्रीन रेजोल्यूशन दिया गया है।

Camera : वो v60 5G स्मार्टफोन में बैक में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है जिसमें मेन Camera 50MP वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा, 8MP Ultra Wide angle camera और 50MP Telephoto ( upto 3x optical Zoom) camera दिया गया है – सेल्फी के लिए इसमें 50MP wide Angle Lens दिया गया है इसमें आप 4K 30fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।

Chipset : Vivo V60 5G स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 gen 4 का octa core प्रोसेसर दिया गया है।

Storage : वो v60 5G स्मार्टफोन को चार वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। 8GB+128GB, 8GB+256GB, 12GB+256, 16GB+512GB वेरिएंट मार्केट में उपलब्ध है।

Battery & charger : वो v60 5G स्मार्टफोन में 6500mAH की बैटरी दी गई है। स्मार्टफोन के साथ ही आपको 90W का फ्लैश चार्जर यूएसबी टाइप C पोर्ट मिलता है।

V60 Price in india

Vivo V60 5G स्मार्टफोन की कीमत भारतीय बाजार में 36,999 से प्रारंभ होती है। वो v60 स्मार्टफोन भारत में 12 अगस्त 2025 में लॉन्च किया गया था। v60 5G स्मार्टफोन एंड्राइड वर्जन 15 पर ऑपरेट होता है। अलग-अलग वेरिएंट के लिए वो v60 5G स्मार्टफोन की कीमत अलग-अलग है जिसे आप नीचे देख सकते हैं।

Vivo V60 5G - Full Specification & V60 Price in India
Vivo V60 5G – Full Specification & V60 Price in India
Verient Price in india
8+128GBrs.36,999
8+256GBRs.38,999
12+256GBRs.40,999
16+512GBRs.45,999

vivo v60 5g key features

Vivo V60 5Gkey features
BrandVivo V60 5G
Battery 6500mAH
Charger 90W Flash Charge
Chipset Qualcomm Snapdragon 7 gen 4
display FHD10+, AMOLED, 120Hz Refresh rate
CameraRear camera 50MP+8MP+50MP, 50MP Selfie camera
fingerprint under Display
Buy NowClick here

Leave a Comment