iPhone 17 Series Launch Date Announced Know Here iPhone 17 Price, Features, Sale

iPhone 17 Series : एप्पल दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है एप्पल की स्मार्टफोन दुनिया भर में देखने को मिलते हैं और सबसे महंगे भी होते हैं, एप्पल ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन आईफोन 17 को रिलीज करने की डेट जारी कर दी है। iPhone 17 के सभी स्मार्टफोन 9 सितंबर 2025 को लॉन्च किए जाएंगे एप्पल कंपनी द्वारा एक इवेंट आयोजित किया जाएगा जिसमें आईफोन 17 के सभी स्मार्टफोन लॉन्च किए जाएंगे। इसमें आपको iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max स्मार्टफोन लॉन्च किए जाएंगे।

iPhone 17 Series Launch Date Announced Know Here iPhone 17 Price, Features, Sale
iPhone 17 Series Launch Date Announced Know Here iPhone 17 Price, Features, Sale

इस आर्टिकल में आपको आईफोन 17 की प्राइस, फीचर्स और क्या-क्या नई चीज देखने को मिल सकती है कैमरा बैटरी में अपग्रेड किया गया है जिसकी पूरी जानकारी नीचे दी गई है।

iPhone 17 Series Leaks

Iphone 17 Series के तहत iPhone 17 + 17 Air + 17 Pro And iPhone 17 Pro Max लॉन्च किये जायेंगे। iPhone 17 Series will be Launch On 9th September 2025 And the Sale will Start From 19 Sep. आईफोन 17 सीरीज के अंतर्गत आईफोन के चार स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले हैं आईफोन 17 प्रो मैक्स में एक बार बैटरी आपको 5000 mAH की देखने को मिल सकती है। इसके अलावा कैमरा डिजाइन में भी बदलाव देखने को मिलेगा। साथी एप्पल स्मार्टफोन में जो एप्पल का लोगो सेंटर में लगा रहता है उसे भी थोड़ा नीचे कर दिया गया है।

आईफोन 17 सीरीज के अन्दर iPhone 17 Air भी लॉन्च किया जाएगा। इसकी डिजाइन और परफॉर्मेंस जानदार होने वाली है आईफोन 17 के लांच होने के बाद 12 सितंबर 2025 से फ्री बुकिंग स्टार्ट हो सकती है। आईफोन 17 की प्रो मॉडल में आपको कैमरा और फीचर्स में अपग्रेड देखने को मिलेगा इसके अलावा A19 chip देखने को मिलेगी और iOS 26 With Next Zen दिया गया है आईफोन 17 सीरीज के फ्लैगशिप स्मार्टफोंस ने खरीदारों के अंदर खुशियों की लहर दौड़ा दिए जो भी एप्पल का प्रीमियम लेटेस्ट स्मार्टफोन खरीदना चाहती है अभी सभी 12 सितंबर से फ्री ऑर्डर दे सकते हैं।

iPhone 17 Series : क्या नया देखने को मिलेगा

आईफोन 17 सीरीज के तहत एप्पल की चार सीट स्मार्टफोन लॉन्च किए जाएंगे एप्पल इस बार न्यू स्मार्टफोन एप्पल आईफोन 17 ईयर लॉन्च कर रहा है एप्पल का कहना है कि Apple iPhone 17 Air एप्पल कंपनी के द्वारा बनाया गया सबसे स्लिमेस्ट स्माटफोन है इसके अलावा एप्पल के सभी प्रो मॉडल में एप्पल A19 Bionic Chipset दिया जायेगा। Camera intelligence में बड़ा अपग्रेड देखने को मिलेगा।

Also Read : Motorola g86 Power 5g Smartphone Launched in india with 7620 mAH Massive Battery

iPhone 17 + 17 air + 17 Pro And iPhone 17 Pro Max Design And Camera

आईफोन अपनी डिजाइन के लिए जाना जाता है हालांकि एप्पल आईफोन की पिछली सीरीज आईफोन 16 में काफी अपग्रेड देखने को मिले थे डिजाइन में बदलाव किया गया था कमरे शॉप में बदलाव किया गया था वहीं से बार आईफोन 17 सीरीज में भी आपको कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं आईफोन 17 सीरीज में कैमरे का डिजाइन बदला हुआ मिल सकता है इसके अलावा आईफोन 17 सीरीज की बिल्ड क्वालिटी भी डिफरेंट होने वाली है साथ ही आपको एप्पल का लोगो भी थोड़ा नीचे देखने को मिल सकता है इसके अलावा आईफोन 17 सीरीज में कैमरे एक अलग तरह की डिजाइन में देखने को मिलेंगे हालांकि वैसे भी ट्रायंगल शेप में होंगे।

एप्पल आईफोन 17 सीरीज की प्रो मॉडल में (iPhone 17 Pro And iPhone 17 Pro Max ) आपको कैमरा में इंप्रूवमेंट देखने को मिलेगी इसमें आपको Periscope Telephoto Lense के साथ enhanced Optical Zoom and Better low Light photography के अलावा 8k Video Recording Capability मिलेगी। iphone 17 Pro and Pro Max में Camera, Battery, Design, And Build Quality मे बड़े बदलाव किये गए है।

iPhone 17 Price in India

एप्पल कंपनी के द्वारा आईफोन 17 सीरीज 9 सितंबर 2025 को लांच कर दिया जाएगा कीमत की बात करें तो आईफोन 17 की कीमत ₹79 000 और आईफोन 17 सीरीज के प्रो मॉडल 1,29,000 से महंगे ही मिलेंगे। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के माने तो इस बार आईफोन के प्रो मॉडल की कीमती बढ़ाई जाएगी। आईफोन 17 सीरीज की प्रो मॉडल के स्मार्टफोन दो से ₹3000 महंगे मिल सकते हैं। खान की आईफोन 17 सीरीज की प्राइसिंग अभी कंफर्म नहीं है आईफोन 17 सीरीज के लॉन्च हो जाने के बाद ही कीमतों की असली जानकारी पता चल पाएगी।

Also Read : Samsung Galaxy s24 Selling at Lowest Price Buy Now

आईफोन 17 सीरीज कुछ ही दिनों में लांच होने वाला है iPhone 17 + 17 air + 17 Pro And iPhone 17 Pro Max की कीमतों को लेकर जानकारी सामने आई है। आईफोन 16 सीरीज के सभी स्मार्टफोन की तरह 17 सीरीज के भी प्राइस होने वाली है आईफोन 16 सीरीज में आपको आईफोन 16 प्लस देखने को मिल रहा था परंतु आईफोन 17 सीरीज में आपको आईफोन 17 एयर देखने को मिलेगा। आईफोन 17 की कीमत आईफोन 16 की जितनी ही हो सकती है परंतु प्रो मॉडल में $50 की बढ़ोतरी की गई है।

iPhone 17$799
iPhone 17 Air$899-949
iPhone 17 Pro$1,099
iPhone 17 Pro Max$1,199

iPhone 17 Series Details

आईफोन 17 सीरीज 9 सितंबर 2025 को लांच कर दिया जाएगा, दुबई जैसे बड़े शहरों में आईफोन 17 सीरीज की फ्री बुकिंग शुरू हो गई है। इंडिया में 9 सितंबर को आईफोन 17 फ्री लॉन्च कर देने के बाद 12 सितंबर से फ्री बुकिंग स्टार्ट हो जाएगी।

iPhone 17 + 17 air + 17 Pro And iPhone 17 Pro Max
iPhone 17 + 17 air + 17 Pro And iPhone 17 Pro Max

आईफोन 17 सीरीज के प्रो मॉडल की डिस्प्ले साइज अपग्रेड कर दी गई है यहां पर आपको डिस्प्ले 6.3 इंच का ओलेड डिस्पले देखने को मिलेगा। इसके साथ ही आईफोन 17 स्मार्टफोन में रिफ्रेश रेट को बढ़ाकर 120Hz कर दिया गया है। रिफ्रेश रेट बढ़ जाने से स्मार्टफोन में नेवीगेशन और गेमिंग एक्सपीरियंस और भी बेहतरीन हो गया है। कैमरे डिजाइन की बात करें तो कमरे का डिजाइन ट्रायंगल स्क्वायर होने वाला है और इसमें square camer bump देखने को मिलेगा।

जैसा कि आप सभी जान चुके हैं आईफोन 17 सीरीज 9 सितंबर 2025 को एप्पल के द्वारा आयोजित की गई एक इवेंट में लॉन्च कर दिया जाएगा। iPhone 17 Series मे आपको एक नया मॉडल देखने को मिलेगा जिसका नाम iPhone 17 Air रखा गया है कंपनी इसे सबसे पतला फोन बता रही है। हालांकि आईफोन खरीदने वालों की लाइन अभी से लगने लग रही है फ्री बुकिंग करने के लिए लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। एप्पल आईफोन 17 सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च इवेंट के दौरान एप्पल के नए वॉच एयरपोड्स भी लॉन्च किए जाएंगे।

iPhone 17 Battery Capacity

iPhone 17 Series के सभी स्मार्टफोन में बैटरी कैपेसिटी अलग-अलग देखने को मिल सकते हैं तमाम सोशल मीडिया और सूत्रों के हवाले मिली खबर की माने तो iPhone 17 Air मे 3,036mAH और 3,149mAH का ऑप्शन मिल सकता है। वही iPhone 17 Pro मे 3,988mAH और 4,252mAH का बैटरी ऑप्शन देखने को मिलेगा। और iPhone 17 Pro Max मे 5,088mAH तक की बड़ी बैटरी देखने को मिलेगी। मौजूदा आईफोन 16 प्रो मैक्स स्मार्टफोन के मुकाबले 8% बड़ी बैटरी मिलने वाली है।

Leave a Comment