Moto g86 Power 5g Smartphone : दोस्तों यदि आप सभी बजट रेंज में एक स्मार्टफोन लेना चाहते हैं जिसकी बैटरी और कैमरा शानदार हो और परफॉर्मेंस सुपर लेवल की हो आप सभी को बता दे की मोटरोला कंपनी की तरफ से हाल ही में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया गया है Motorola g86 मैं भी सभी फीचर्स दिए गए है जो एक खास स्मार्टफोन में होनी चाहिए इसमें आपको एक भारी बैटरी और शानदार कैमरा देखने को मिलता है जिससे स्मार्टफोन को आप दो से तीन दिन तक लगातार इस्तेमाल कर सकते हैं इसमें आपको 6720 mAH की शानदार बैटरी देखने को मिलती है।

Motorola g86 Power 5g Smartphone
moto g86 power 5g price in india मोटोरोला g86 पावर 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो चुका है इस स्मार्टफोन में आपको 6720 mAH की बैटरी के साथ-साथ बैक में 50 मेगापिक्सल का कैमरा और फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा देखने को मिलता है। Motorola g86 में MediaTek Dimensity 7400 MT6878 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जिसे फोन की परफॉर्मेंस काफी शानदार हो गई है और इसकी प्राइस भी भारत में बहुत कम है जिसे आप आसानी से खरीद भी सकते हैं। भारत में मोटोरोला g86 पावर स्मार्टफोन की कीमत 17,999 रुपए है इसे आप 6 अगस्त 2025 से खरीद सकेंगे।
Motorola g86 Specifications
motorola g86 power 5g specs : मोटोरोला g86 पावर 5G स्मार्टफोन के फीचर्स की पूरी जानकारी नीचे पढ़ें –
Display
moto g86 power 5g Smartphone में आपको 6.7 inches (17.02cm) का P-OLED डिस्प्ले देखने को मिलता है। इसमें 1220×2712 px (FHD+) डिस्प्ले दिया गया है। मोटोरोला G86 पावर 5G स्मार्टफोन में आपको 120 Hz का Refresh Rate देखने को मिलता है इस फोन में स्क्रोलिंग स्पीड कमाल की है। मोटोरोला g86 स्मार्टफोन में आपको फ्रंट पर Gorilla Glass Protection देखने को मिलता है MOTO G86 में Bezel less, Punch Hole Display दिया गया है।
Battery And Charger
जैसा कि आप सभी ने शुरू में ही पढ़ा कि मोटोरोला g86 स्मार्टफोन में 6720 mAH की बैटरी दी गई है। एक बार फुल चार्ज कर लेने पर 50 घंटे से अधिक इस्तेमाल किया जा सकता है स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए 30 वाट का Turbo Power चार्ज दिया गया है USB Type -C पोर्ट देखने को मिलता है।
Camera
मोटोरोला g86 स्मार्टफोन में रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमे मेन Camera 50MP with Sony LYT 600 Sensor. The 2nd one is 8 MP Ultra Wide Camera and 3rd one is a Flicker Sensor. इसमें आपको फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा देखने को मिलता है मोटोरोला g86 स्मार्टफोन के साथ काफी अच्छी-अच्छी तस्वीर और 4K 30fps में वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।
Ram And Storage
मोटोरोला g86 में आपको 8GB रैम और 128GB का स्टोरेज देखने को मिलता है Motorola g86 अभी तक मार्केट में मोटोरोला g86 का केवल एक ही वेरिएंट आया है। मोटोरोला g86 स्मार्टफोन का स्टोरेज 1tb तक एक्सपेंडेबल है। 128 बीबी की स्टोरेज के साथ स्मार्टफोन में आप अच्छे गेम रन कर सकेंगे।
Perfomance
मोटोरोला g86 स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7400 का प्रोसेसर लगाया गया है MediaTek Dimensity 7400MT6878 एक Octa Core (2.5 GHz + 2 GHz Quad Core) प्रोसेसर है। यह एक लेटेस्ट प्रोसेसर है। Vivo T4R स्मार्टफोन में भी आपको MediaTek Dimensity 7400 का प्रोसेसर देखने को मिलता है।
General
मोटोरोला g86 पावर 5G स्मार्टफोन में हाइब्रिड सिम ट्रे दिया गया है इसमें आप एक साथ दो नैनो सिम लगा सकते हैं स्मार्टफोन 5G सपोर्टेड है। इसमें आपको डस्ट रेजिस्टेंस और वाटर रेसिस्टेंट देखने को मिलता है। motorola g86 power 5g में आपको ip68 और ip69 की रेटिंग देखने को मिलती है
Price of Moto g86 5g in india
मोटोरोला g86 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो चुका है और 6 अगस्त 2025 से इसे आप ऑनलाइन ऑर्डर कर सकेंगे इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 17999 रुपए है ऑफर लगाकर आप इसे 15 या 16000 तक खरीद सकेंगे। फ्लिपकार्ट पर 6 अगस्त 2025 से सेल में आप 16000 में इस स्मार्टफोन को खरीद सकेंगे वहीं अमेजॉन पर अभी मोटोरोला g86 5G अवेलेबल नहीं है हालांकि उम्मीद लगाई जा रही है 5 या 6 अगस्त 2025 से अमेजॉन पर भी मोटोरोला g86 5G स्मार्टफोन खरीद जा सकेगा रक्षाबंधन सेल में आप इसे बहुत ही कम दामों में खरीद सकेंगे।

Moto g86 Power 5g Key Features
Smartphone | Motorola g86 Power 5g |
Display | 6.7 inches, p-OLED |
Camera | 50MP + 8MP with Sony LYT 600 Sensor |
Battery | 6720mAH with 30W Turbo fast Charger |
Performance | MediaTek Dimensity 7400 MT6878 |
Peak Brightness | 4,500 nits |
Moto g86 Power 5g vs Vivo t4r 5g Comparison
मोटोरोला g86 स्मार्टफोन के बारे में पूरी जानकारी दे दी गई है अब थोड़ा इसकी कंपैरिजन के बारे में जान लेते हैं कि यह खरीदना सही होगा या इसके बजाय किसी और में रंगे फोन को खरीदना चाहिए हाल ही में लॉन्च किया गया T4R स्मार्टफोन में सेम चिपसेट लगाया गया है इसमें भी आपको मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7400 का प्रोसेसर देखने को मिलता है। नीचे आप सभी moto g86 power 5g vs vivo T4R 5g स्मार्टफोन से रिलेटेड पूरी कंपैरिजन की जानकारी पढ़ सकते हैं।
Moto g86 Power 5g vs Vivo T4R 5g : Display
मोटोरोला g86 5G स्मार्टफोन लॉन्च होने के बाद मार्केट में सभी लोग कंपैरिजन कर रहे हैं आप सभी को बता दे कि वो की तरफ से लांच किया गया vivo T4R 5g स्मार्टफोन मोटोरोला g86 5G के जैसा ही है दोनों ही स्मार्टफोन काफी सिमिलर हैं दोनों ही स्मार्टफोन को ip68 और ip69 की रेटिंग मिली हुई है। डिस्प्ले की बात करें तो Vivo T4R 5g में 6.77 inches का Quad Curved AMOLED Display दिया गया है। इसमें 120Hz की Refresh Rate देखने को मिलता है vivo T4R 5g में 1800 nits की Peak Brightness मिलता है।
दूसरी तरफ Moto g86 Power 5g में 6.7 inches का p-OLED Display दिया गया है। Moto g86 5g Smartphone में भी 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है. इसमें आपको 4500 nits की पिक ब्राइटनेस देखने को मिलती है।
Moto g86 Power vs Vivo T4R : Performance
Moto g86 Power 5g और Vivo T4R 5g दोनों ही स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7400 MT6878 का प्रोसेसर लगाया गया है दोनों ही स्मार्टफोन में 120 Hz के रिफ्रेश रेट देखने को मिलता है। Vivo के स्मार्टफोन में आपको 12gb और 256gb स्टोरेज का ऑप्शन देखने को मिलता है वही मोटरोला केवल एक ही वेरिएंट 8+128GB में लॉन्च किया गया है।

Vivo T4R 5g स्मार्टफोन में आपको 5700 mAH की बैटरी देखने को मिलती है इसके साथ स्मार्टफोन की आपको 44 वाट का फास्ट चार्जर दिया जाता है Moto g86 Power 5g की स्मार्टफोन में आपको 6720 mAH की भारी भरकम बैटरी देखने को मिलती है स्मार्टफोन के साथ आपको 33 वाट का फास्ट टर्बो चार्जर देखने को मिलता है। मोटरोला स्मार्टफोन में आपको बड़ी बैटरी देखने को मिलती है जिसका बैकअप 52 घंटे से भी अधिक का है।
Moto g86 Power vs Vivo T4R : Camera
Vivo T4R 5g स्मार्टफोन में आपको गूगल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है जिसमें मेन कैमरा 50MP का मिलता है इसमें आपको SONY IMX882 Sensor दिया गया है। दूसरा आपको 2MP का Depth Sensor मिलता है। फ्रंट में आपको 32MP का कैमरा मिलता है वहीँ Moto g86 Power में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है जिसमे मेन कैमरा 50MP Camera with Sony LYT 600 Sensor. दूसरा आपको 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा मिलता है। सेल्फी के लिए फ्रंट में आपको 32MP का कैमरा मिलता है। इसमें आप 4K वीडियो रेकॉर्डिंग कर सकते है।
Moto g86 Power vs Vivo T4R : Price in India
Vivo T4R 5g स्मार्टफोन की कीमत भारतीय बाजार में 17,499 8GB RAM + 128GB वेरिएंट की है वही Moto g86 Power 5g स्मार्टफोन की कीमत लॉन्चिंग के दौरान 17999 ते की गई। जैसा कि आप सभी जान चुके हैं कि मोटोरोला g86 पावर 5G स्मार्टफोन केवल एक ही वेरिएंट में लॉन्च किया गया है।
Overview – 6 अगस्त 2025 की मोटोरोला g86 पावर 5G स्मार्टफोन की सेल शुरू हो जाएगी इसे आप ऑनलाइन माध्यम से खरीद सकते हैं। ओवरऑल देखा जाए तो वो और मोटोरोला दोनों ही स्मार्टफोन वैल्यू फॉर मनी है। नीड रेंज में दोनों ही फोन काफी तगड़ी परफॉर्मेंस दे सकते हैं दोनों में ही प्रोसेसर MediaTek Dimensity 7400 MT6878 लगाया गया है। बैटरी के मामले में मोटोरोला थोड़ा आगे है क्योंकि इसमें आपको 6720 mAH की बैटरी वही वो में आपको 5700 mAH बैटरी देखने को मिलती है।
स्मार्टफोन, टेक न्यूज के लिए वेबसाइट को फॉलो करें एवं नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े।
FAQS : Moto g86 Power 5g
Motorola g86 Power 5g स्मार्टफोन भारत में कब लांच हुआ?
मोटोरोला g86 पावर 5G स्मार्टफोन भारत में 30 जुलाई 2022 को लांच कर दिया गया है इसकी स्टार्टिंग प्राइस 16999 रुपए तय की गई है,
मोटोरोला g86 5G पावर स्मार्टफोन में कितने एमएच की बैटरी मिलती है?
Motorola g86 Power 5g में 6,720 mAH की बैटरी मिलती है
Motorola g86 Power 5g एक बार फुल चार्ज करने ले पर कितने घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है?
मोटोरोला g86 पावर 5G स्मार्टफोन का बैटरी बैकअप शानदार है एक बार फुल चार्ज कर लेने पर 52 घंटे से अधिक इस्तेमाल किया जा सकता है।
Motorola g86 Power 5g में कौन सा प्रोसेसर लगाया गया है?
Motorola g86 Power 5g में MediaTek Dimensity 7400 MT6878 प्रोसेसर लगाया गया है।
Motorola g86 Power 5g में कितने मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है?
Motorola g86 Power 5g में आपको 50MP और सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा मिलता है।