MP Board 12th Final Exam Date 2026 Out : एमपी बोर्ड 12वीं टाइम टेबल 2026 डाउनलोड करें

mp board class 12th time table 2026 : मध्य प्रदेश मध्यमिक शिक्षण संचालक नाले के द्वारा कक्षा 12वीं की वार्षिक परीक्षा का time table अगस्त 2025 में एमपी बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट mpbse.nic.in पर जारी कर दिया गया था। mP board 12th varshik pariksha 2026 का आयोजन 7 फरवरी 2026 से होगा परीक्षा का समय सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 तक निर्धारित किया गया है। MPBSE class 12th time table 2026 से संबंधित पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गई है।

MP Board 12th Final Exam Date 2026 Out : एमपी बोर्ड 12वीं टाइम टेबल 2026
MP Board 12th Final Exam Date 2026 Out : एमपी बोर्ड 12वीं टाइम टेबल 2026

Overview – MP board class 12th datesheet 2026 pdf

BoardMadhya Pradesh board of Secondary Education (MPBSE)
ExamAnnual Exam 2026
Class12th
Exam start Date07-02-2026
Time TableReleased
PDF linkgiven below
official Website mpbse.nic.in

mp board 12th exam date 2026

एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं का TIME TABLE अगस्त 2025 में जारी कर दिया गया था एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं वार्षिक परीक्षा से संबंधित टाइम टेबल का पीएफ और परीक्षा की तैयारी कैसी करनी है इसके अलावा एडमिट कार्ड परीक्षा का रिजल्ट से संबंधित पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गई है। class 12th board exam 2026 मे शामिल होने वाली सभी विद्यार्थी इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़े, इस आर्टिकल में दिए गए लिंक के माध्यम से आप सभी कक्षा 12वीं का वार्षिक परीक्षा टाइम टेबल pdf डाउनलोड कर सकते हैं।

read more : एमपी 12वीं प्री बोर्ड परीक्षा 2026 जारी : MP 12th Pre Board Paper 2026 pdf

mp board 12th varshik pariksha 2026 dates

MP Board 12th Final Exam Date 2026 Out : एमपी बोर्ड 12वीं टाइम टेबल 2026

class 12th board exam 2026 – परीक्षा का समय सुबह 9:00 से दोपहर 12:00 तक सुनिश्चित किया गया है।

क्र.दिनांक दिन विषय
107-02-2026शनिवार हिंदी – hindi
209-02-2026सोमवार उर्दू, मराठी
310-02-2026मंगलवार अंग्रेजी – English
413-02-2026शुक्रवार 1- भौतिकशास्त्र – physics
2-अर्थशास्त्र – economics
3-एनिमल हसबेंडरी मिल्क ट्रेड पोल्ट्री फार्मिंग एंड फिसरीज
4-विज्ञान के तत्व
5- भारतीय कला का इतिहास
514-02-2026शनिवार 1-बायोटेक्नोलॉजी
2- गायन वादन
3- तबला पखावज
616-02-2026सोमवार संस्कृत – Sanskrit
717-02-2026मंगलवार ड्राइंग एंड डिजाइन
818-02-2026बुधवार 1- रसायन शास्त्र – Chemistry
2- इतिहास – history
3- व्यवसाय अध्ययन – Busyness study
4- एलिमेंट्स ऑफ़ साइंस एंड मैथमेटिक्स यूजफुल फॉर एग्रीकल्चर
5- ड्राइंग एंड पेंटिंग
6- गृह प्रबंध पोषण एवं वस्त्र विज्ञान
919-02-2026गुरुवार मनोविज्ञान – psychology
1020-02-2026शुक्रवार 1-NSFQ के समस्त विषय
2- शारीरिक संरचना
1121-02-2026शनिवार 1- कृषि
2- होम साइंस
3- अकाउंटेंसी
1223-02-2026सोमवार जीव विज्ञान – Biology
1325-02-2026बुधवार गणित – mathematics
1426-02-2026गुरुवार राजनीति शास्त्र – political science
1527-02-2026शुक्रवार इनफॉर्मेटिक प्रैक्टिस
1602-03-2026सोमवार समाजशास्त्र – sociology
1705-03-2026गुरुवार 1- भूगोल
2- क्रॉप प्रोडक्शन एवं हॉर्टिकल्चर
3- स्टिल लाइफ एंड डिजाइन
4- शरीर रचना क्रिया विज्ञान एवं स्वास्थ्य

एमपी बोर्ड टाइम टेबल 2026 कक्षा 12वीं

एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को बता दी की कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 7 फरवरी 2026 से प्रारंभ होगी परीक्षा का समय सुबह 9:00 से दोपहर 12:00 तक सुनिश्चित किया गया है। कक्षा 12वीं में अध्यनरत सभी विद्यार्थी चाहे वह आर्ट, साइंस अथवा मैथ के हो सभी का परीक्षा समय 9:00 से 12:00 तक तय किया गया है। कक्षा 12वीं वार्षिक परीक्षा टाइम टेबल के अनुसार 7 फरवरी को हिंदी विषय से प्रारंभ होगा।

read more :MP Board Laptop Yojana 2026-27 : एमपी लैपटॉप योजना 2026 विद्यार्थियों को मिलेंगे 25,000 रूपये

एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं टाइम टेबल 2026 डाउनलोड करें

MP Board 12th Final Exam Date 2026 डाउनलोड करने के लिए आप सभी एमपी बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाइट mpbse.nic.in पर जा सकते हैं। कक्षा 12वीं का वार्षिक परीक्षा टाइम टेबल डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप बाय स्टेप जानकारी को ध्यान से पढ़ें।

  • mp board 12th varshik pariksha 2026 dates डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाएं।
  • ऑफिशल वेबसाइट का होम पेज ओपन होने के पश्चात TIME TABLE के क्षेत्र पर क्लिक करें।
  • अगली पेज पर कक्षा 12वीं मुख्य परीक्षा 2026 का टाइम टेबल देख सकते हैं।
  • टाइम टेबल लिंक पर क्लिक करके mP board 12th time table 2026 डाउनलोड कर सकते हैं।

MP board 12th admit card 2026 download

एमपी बोर्ड एडमिट कार्ड 2026 कब आएगा – एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं वार्षिक परीक्षा में शामिल होने वाले सभी विद्यार्थी टाइम टेबल और एडमिट कार्ड की प्रतीक्षा कर रहे थे हालांकि टाइम टेबल बोर्ड के द्वारा समय से पहले ही जारी कर दिया गया है लेकिन अभी तक एडमिट कार्ड से संबंधित कोई भी जानकारी सामने नहीं आ रही थी कक्षा 12वीं के सभी विद्यार्थी एडमिट कार्ड की प्रतीक्षा कर रहे थे सभी विद्यार्थियों को बता दे की एमपी बोर्ड के द्वारा MPBSE admit card 2026 जनवरी 2026 में जारी किया जाएगा एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं का एडमिट कार्ड MPBSE.NIC.IN अथवा MPBSE.MPONLINE.GOV.IN पर जारी किया जाएगा

12th admit card 2026 जनवरी में जारी किया जाएगा सभी विद्यार्थी एमपी बोर्ड के द्वारा जारी किए गए एडमिट कार्ड को विद्यालय से प्राप्त करेंगे। एडमिट कार्ड अपने साथ में रखकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश करना अनिवार्य होगा। Mp board 12th admit card 2026 मे आवेदन क्रमांक रोल नंबर देहाती का नाम जन्मतिथि इत्यादि जानकारी दी गई होगी।

शिक्षा जगत, खेलकूद, फाइनेंस, टेक्नोलॉजी और ऑटो न्यूज़ सबसे पहले पाने के लिए vishuguider.com को टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प और इंस्टाग्राम पर फॉलो करें

MP Board 12th datesheet 2026 important link

home pageclick here
TIME TABLEPDF download
WhatsApp join now
telegram join now

Leave a Comment