OnePlus 13R 5G – Full Specification & Price in India : 50MP कैमरा, 6000mAH बैटरी गेमिंग के लिए OnePlus 13R की कीमत देखें

oneplus 13r 5g full phone specifications features and price in india : वनप्लस 13R 5G स्मार्टफोन जनवरी 2025 में लॉन्च किया गया था। वनप्लस का यह स्मार्टफोन भारतीय बाजार में 50 मेगापिक्सल कैमरा और 6000mAH की बैटरी के साथ लांच किया गया है। वनप्लस 13R स्मार्टफोन मे गेमिंग के लिए बेहतरीन प्रोसेसर बैटरी उपलब्ध है।

OnePlus 13R 5G - Full Specification & Price in India
OnePlus 13R 5G – Full Specification & Price in India

वनप्लस 13R मेड रेंज सेगमेंट में बेहतरीन 5G स्मार्टफोन है। वनप्लस 13R स्मार्टफोन एंड्राइड वर्जन 15 पर ऑपरेट होता है। OnePlus 13r 5G मे Qualcomm Snapdragon 8 gen 3 का प्रोसेसर लगाया गया है जिससे स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस प्रीमियम हो गया है। इस चिपसेट के साथ गेमिंग वीडियो एडिटिंग बहुत ही आसानी से किया जा सकता है।

वनप्लस 13r स्मार्टफोन मे LTPO AMOLED Display दिया गया है। 6.78 inches की बिग स्क्रीन मिलती है। साथ ही 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। OnePlus 13R बैक मे ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। वहीं फ्रंट में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा मिलता है।

read more : Realme GT 7 – Full Specifications, Price in india : रियलमी का प्रीमियम फ़ोन मिलेगा 7,000mAH की बैटरी 120w की फ़ास्ट चार्जिंग

onePlus 13R 5G full phone specifications

DISPLAY : onePlus 13R 5G स्मार्टफोन में LTPO AMOLED, 120Hz refresh Rate, HDR10+, Dolby Vision डिस्प्ले दिया गया है। वनप्लस 13R स्मार्टफोन मे 6.78 inches का 4500 nits की ब्राइटनेस दी गई है। 1264×2780 pixel का स्क्रीन रेजोल्यूशन दिया गया है। डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i का प्रोटेक्शन मिलता है।

CAMERA : onePlus 13R 5G बैक मे ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है जिसमें मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का और 50 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है इसमें आप 4K 30 और 60fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। सेल्फी कैमरा की बात करें तो इसमें 16 मेगापिक्सल का एचडीआर पैनोरमा दिया गया है।

PERFOMANCE : वनप्लस 13r स्मार्टफोन एंड्राइड वर्जन 15 पर ऑपरेट होता है। onePlus 13R 5G स्मार्टफोन मे Qualcomm Snapdragon 8 gen 3, Octa Core प्रोसेसर दिया गया है।

BATTERY & CHARGER : वनप्लस 13R स्मार्टफोन में 6000mAH की बैटरी दी गई है स्मार्टफोन के साथ ही आपको 80W wired चार्जर भी मिलता है। स्मार्टफोन 20 मिनट में 50% चार्ज होगा और 50 मिनट में हंड्रेड परसेंट चार्ज होगा।

STORAGE : onePlus 13R 5G दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है पहले वेरिएंट 12GB+256GB और दूसरा वेरिएंट 16GB+512GB मिलता है

read more : Xiaomi Redmi k90 Pro Max Price in India, Full Phone Specs & Review

onePlus 13R 5G Features

onePlus 13R 5G स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट अंडर डिस्पले देखने को मिलता है इसमें आपको प्रॉक्सिमिटी, कंपास जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वनप्लस 13R का AnTuTu Score 2109299 है onePlus 13R 5G GigaBench – 6803

onePlus 13R 5G
onePlus 13R 5G

onePlus 13R 5g price in india

oneplus 13R 5G स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो भारत में 12GB और 256 जीबी स्टोरेज के लिए 41,999 देने होंगे। EMI की बात करें तो 1,832 नो कॉस्ट EMI अमेज़न पर अवेलेबल है। यदि आपके पास एक्सिस बैंक या एचडीएफसी बैंक का क्रेडिट कार्ड है तो आप ₹2000 का इंस्टेंट डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं इसके अलावा 37,000 तक एक्सचेंज ऑफर प्राप्त कर सकते हैं।

onePlus 13R 5G key features

onePlus 13R 5Gkey Features
BrandonePlus
Display LTPO AMOLED, 120Hz, HDR10+
ChipSet Qualcomm Snapdragon 8 gen 3
storage 12+256GB, 16+512GB
Camera 50MP+50MP+8MP – Selfie 16MP
Battery Charger 6,000mAH, 80W Falsh Charger
sefty rating ip65
Buy now click here

Leave a Comment